आगंतुक गणना

4519511

देखिये पेज आगंतुकों

Agricultural Technology Management Agency (ATMA) sponsored farmers from Indira Gandhi Institute of Co-operative Management visited to ICAR-CISH

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), पटना, बिहार द्वारा प्रायोजित इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंधन संस्थान के कृषको का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), पटना, बिहार द्वारा प्रायोजित इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंधन संस्थान, राजाजीपुरम, लखनऊ से आये 20 कृषको ने दिनांक 18.07.2019 को भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं, रेहमानखेड़ा के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। श्री सुभाष चंद्रा, वैज्ञानिक (एसजी) ने कृषको को आम और अमरूद के उत्पादन में लागू विभिन्न प्रौद्योगिकी के बारे में रेखांकित किया। श्री अरविन्द कुमार (वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी) ने कृषको के प्रक्षेत्र भ्रमण का समन्वय किया।

Agricultural Technology Management Agency (ATMA), Patna, Bihar sponsored, 20 farmers came from Indira Gandhi Institute of Co-operative Management, Rajajipuram, Lucknow visited experimental field of ICAR-CISH Rehmankhera on 18.07.2019. Shri. Subhash Chandra, Scientist (SG) underlined about the various technology implemented in production of mango and guava. Mr. Arvind Kumar (Senior Technical Officer) coordinated the experimental farm visit of farmers.